मेष राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, अपने पुरुषार्थ व पराक्रम से धन उपार्जन करने वाले होंगे, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, भूमि-वाहन आदि का सुख, नेत्रो में कष्ट, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, धर्म-कर्म के कार्यो में तत्पर रहेगे, बाधाओ के बाद संपति मिल सकती है तथा धीरे-धीरे कार्य बनेगे परंतु लाभ की चिंता बनी रहेगी |
वृषभ राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है, पेट से संबंधित पीड़ा हो सकती है, रोग अथवा शत्रुओ के कारण खर्चा हो सकता है, यात्रा के प्रसंग, भूमि-वाहन आदि का योग, माता के सुख में कमी, रिश्तेदारों से अनबन, व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा तथा भाग्य का समर्थन मिलेगा |
मिथुन राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, परिवार का सुख, धन की स्थिति ठीक रहेगी, शिक्षा के योग परंतु ध्यान केन्द्रित करे, लंबी यात्रा के प्रसंग, कलाओ में रुचि ले सकते है, व्य्य की हानि, मानसम्मान में कमी आ सकती है तथा भाग्य में उतार-चड़ाव |
कर्क राशि वाले गले में कफ आदि के कारण परेशान हो सकते है, परिवार में अनबन, व्य्य पर ध्यान दे, ऐश्वर्या की वस्तुओ पर खर्चा हो सकता है, लाभ की चिंता, संतान की और से संतुष्ट परंतु जिददी हो सकते है, नोकरी द्वारा धन उपार्जन, शत्रुओ की हानि परंतु शत्रु बीच-बीच में परेशान कर सकते है तथा जीवन साथी के साथ संबंध सुधर सकते है |
सिंह राशि वाले निर्णय लेने में समर्थ, मित्रो में श्रेष्ठ व उनसे सम्मान, अच्छे मित्र प्राप्त होंगे, बाधाओ के बाद राज्य से संबंधित कार्य बनने की संभावना है, भूमि-भवन निर्माण का योग, धर्म-कर्म के कार्यो में हिस्सा लेने वाले परंतु अंधविश्वास न रखने वाले, अच्छी व नेक संतान होगी परंतु विचारो में मतभेद रहेगे, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा तथा नोकरी या व्यापार कर सकते है |
कन्या राशि वाले अत्यंत मेहनती होगे, धन की स्थिति ठीक रहेगी, ये आभूषण आदि खरीद सकते है, भाग्य पर निर्भर न रहे, शत्रुओ को परास्त करने वाले, लम्बी यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान पर ध्यान दे तथा जीवन साथी का स्वास्थय प्रभावित हो सकता है |
तुला राशि वाले सोच-विचार कर बोले, स्वास्थय पर विशेष ध्यान रखे, मानसम्मान में व्रद्धि हो सकती है, धन की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आएगा, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे तथा फिजूल के अहम से बचे |
वृश्चिक राशि वालों को शारीरिक कष्ट, अत्यंत जिददी स्वभाव के होगे, आलसी न बने, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, शिक्षा पर ध्यान दे, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, गुप्तांग से संबंधित परेशानी हो सकती है तथा तीर्थ यात्रा के प्रसंग |
धनु राशि वालों को भाग्य का समर्थन मिलेगा, माता के स्वास्थय का ध्यान रखे, यात्रा के प्रसंग, प्रेम-प्रसंग में विघ्न, तीर्थ यात्रा के योग तथा लाभ के योग |
मकर राशि वालों के धन की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा, हवाई यात्रा के प्रसंग, वाहन आदि का योग, लाभ के योग, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे, तथा संतान सुख में बाधा |
कुंभ राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करे, नोकरी में बदलाव या स्थान परिवर्तन हो सकता है, सफलता के योग परंतु धेर्य बनाए रखे, अत्यधिक मेहनत के बाद व्यापार में सुधार आएगा, वाहन आदि के सुख में कमी तथा अच्छी व नेक संतान होगी |
मीन राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, बाधाओ के बाद राज्य से संबंधित कार्य बनने की संभावना, परिवार का सुख, शिक्षा में रुचि कम हो सकती है, विवाह में विघ्न, पेट में कष्ट, धन की स्थिति सामान्य रहेगी परंतु लाभ की चिंता |