मेष राशि वालों के लिए धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगा, विवाह में विलंभ की संभावना, निम्न वर्ग व मित्र वर्ग से सम्मान परंतु मानसम्मान की चिंता, पेट से संबंधित रोग, संतान प्राप्ति में बाधा, गर्भपात की संभावना, मन विचलित हो सकता है, भाग्य में उतार-छड़ाव , लंबी यात्रा के प्रसंग, राज्य से संबंधित कार्य बनेगे परंतु लाभ की चिंता |
वृषभ राशि वालों को शुक्राणु से संबंधित समस्या हो सकती है, धन की स्थिति ठीक रहेगी, धोखे से बचे, फिजूल की चिंता से बचे, संतान सुख में कमी, कोई शुभ कार्य होने की संभावना, लाभ की स्थिति बनेगी, राज्य के कार्य बनेगे, भाग्य का समर्थन मिलेगा,तथा व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा |
मिथुन राशि वाले निर्णय लेने में कुशल, भूमि-वाहन आदि का सुख, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, संतान पक्ष की और से संतुष्ट, साहस के कार्यो में रुचि, खून से संबंधित रोग, हार्मोन आदि की समस्या से परेशान हो सकते है, राज्य पक्ष के सारे कार्ये बनने की संभावना है,विवाह में विलंभ, भाग्य में उतार-छड़ाव तथा किसी रोग द्वारा परेशान को सकते है |
कर्क राशि वालों के लिए धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, वाद-विवाद से बचे, कानो व कंधो आदि में दर्द की संभावना, भूमि-वाहन आदि के सुख में कमी, लाभ की चिंता, शत्रु वर्ग परेशान कर सकते है, भाग्य का समर्थन मिलेगा तथा पेट में पथरी आदि होने की संभावना |
सिंह राशि वालों को शारीरिक कष्ट, हड्डियों व नेत्रो में कष्ट, अच्छे वक्ता, भाषण देने में चतुर, लाभ की स्थिति बनेगी, सोच-विचार करके बोले, कर्म भाव प्रबल रहेगा, व्यापार वर्ग के लिए प्राय: शुभ रहेगा, भूमि-वाहन आदि का सुख मिलेगा, बुद्धिमान, निर्णय लेने में समर्थ, शत्रुओ की हानि तथा व्यापार वर्ग के लिए अनुकूल रहेगा |
कन्या राशि वाले निर्णय लेने में विवेक व धेर्ये से काम ले, राज्य पक्ष से संबंधित सारे कार्ये बनेगे परंतु कार्ये में जल्दबाज़ी न करे, पेट में वायु-विकार व गुप्तांग से संबंधित बीमारी हो सकती है, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा परंतु जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे तथा अचानक लाभ की स्थिति बनेगी |
तुला राशि वालों के लिए प्रेम-प्रसंग की संभावना, संतान सुख में बाधा, शिक्षा में रुचि काम हो सकती है, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, परिवार का सुख, धन की स्थिति प्राय: अनुकूल रहेगी, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, भाग्य का समर्थन मिलेगा तथा लाभ में बाधा आ सकती है |
वृश्चिक राशि वालों के वक्षस्थल में दर्द, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, लाभ की स्थिति बनेगी, संतान सुख प्राप्त होगा, निम्न वर्ग को लोगो से सम्मान, घुटनों व जोड़ो में दर्द, भाग्य पर अंधविश्वास न रखे, पिता के स्वास्थय पर ध्यान दे तथा पिता के साथ व्यापार कर सकते है |
धनु राशि वाले खर्चे पर ध्यान दे, भूमि-वाहन आदि का सुख, पेट में जलन, खून व हार्मोन से संबंधित समस्या हो सकती है, जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा तथा फिजूल की बहस से बचे |
मकर राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति बनेगी, धार्मिक यात्रा के प्रसंग, स्वास्थय पर ध्यान दे, अस्पताल जाना पड़ सकता है, प्रेम-प्रसंग के योग परंतु प्रेम विवाह में विघन तथा मेहनत व पराक्रम से धन अर्जित करने वाले होंगे |
कुम्भ राशि वाले अत्यंत मेहनती व पराक्रमी होंगे, जीवन साथी के साथ वाद-विवाद से बचे, धन की स्थिति ठीक रहेगी परंतु लाभ की चिंता, ऐश्वर्य वस्तुओ की और आकर्षित हो सकती है, भूमि-वाहन आदि का सुख, भाग्य का सुख मिलेगा, राज्य से संबंधित कार्ये बनेगे, संतान पक्ष से संतुष्ट, कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना तथा जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे |
मीन राशि वालों को ज्वर आदि हो सकता है, व्यापार वर्ग ले लिए शुभ रहेगा, सरकारी कार्ये बनेगे, विदेश यात्रा या हवाई यात्रा के प्रसंग तथा संतान सुख में कमी |