Mobile : +91 9045033674, +91 9810780025

E-mail : info@aapaurbhavishay.com

जुलाई मास का राशिफल -2018

2
Jul

मेष राशि वालों के पराक्रम में व्रद्धि, अनुज भाई-बहनो से लाभ, लंबी यात्रा के प्रसंग, मानसम्मान बढ़ेगा, व्यापार में धीरे-धीरे तरक्की होगी, भूमि-वाहन आदि का योग तथा भाग्य का समर्थन मिलेगा |

वृषभ राशि वालों का शरीर दर्द, स्वास्थय पर ध्यान दे, बोली में मधुरता लाये, मानसम्मान की चिंता, कार्य में जल्दबाजी न करे, भाग्य का सहयोग मिलेगा तथा कार्य बनेगे परंतु धेर्य से कम ले |

मिथुन राशि वालों का स्वास्थय प्रभावित होगा, सिर दर्द, त्वचा संबंधित रोग आदि होगा, मानसम्मान को लेकर चिंता, मन अस्थिर, जीवन साथी से मानसम्मान मिलेगा, भाग्य में उतार-चड़ाव तथा धार्मिक यात्रा के प्रसंग |

कर्क राशि वाले निर्णय लेने में जल्दबाजी न करे, लंबी यात्रा के योग, गर्भपात की संभावना, शत्रुओ की हानि, स्वास्थय ठीक रहेगा, सुख के साधन में बढ़ोतरी, प्रेम-प्रसंग की अनुभूति तथा नोकरी वर्ग ले लिए धन प्राप्ति के योग |

सिंह राशि वाले सौंदर्य प्रसाधान के शोकीन, स्वास्थय के प्रति लापरवाही न बरते, लाभ के योग, मानसम्मान प्राप्त होगा, उच्च शिक्षा के योग, अच्छे आचार-विचार, शत्रुओ से सावधान तथा व्यापार में धीरे-धीरे सफलता मिलेगी |

कन्या राशि वाले भाग्य के भरोसे न रहे, स्वय परिश्रम करे, ऐश्वर्य चीज़ों पर खर्च करने वाले, लंबी यात्रा के प्रसंग, जीवन साथी का स्वास्थय प्रभावित होगा, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान तथा नोकरी वर्ग के लिए शुभ रहेगा |

तुला राशि वालों को शारीरिक कष्ट रहेगा, मानसम्मान व पराक्रम में व्रद्धि, भाग्य में उतार-चड़ाव, भूमि-वाहन प्राप्ति का योग तथा राज्यसंबंधित कार्य में रुकावट आ सकती है |

वृश्चिक राशि वाले अत्यधिक मेहनती, पराक्रमी, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान, शत्रुओ की हानि, स्वास्थय पर ध्यान दे तथा जीवन साथी का सुख प्राप्त होगा |

धनु राशि वालों का स्वास्थ्य प्राय: ठीक रहेगा, धन आएगा परंतु रुकेगा नहीं, संतान से सम्मान, जांघों आदि में दर्द की संभावना तथा व्यापार में धेर्य से कम ले |

मकर राशि फिजूल के वाद-विवाद से बचे, संतान को लेकर चिंता, जीवन साथी से फिजूल के वाद-विवाद से बचे तथा व्यापारी वर्ग के लिए लाभ की स्थिति |

कुम्भ राशि वालों के राज्यसंबंधित कार्य बनेंगे, बड़े भाई के लाभ, मानसम्मान व पराक्रम की व्रद्धि, भाग्य का समर्थन मिलेगा, वात-कफ आदि से परेशानी तथा जीवन साथी से मनमुटाव की स्थिति बनने की संभावना है |

मीन राशि वाले निर्णय लेने में असमंजस में रहेगे, भूमि प्राप्ति का योग, लंबी यात्रा के प्रसंग, मन अस्थिर रहेगा, रोग की हानि तथा लाभ की स्थिति बनेगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *