मेष राशि वालो को भाग्य का समर्थन मिलेगा, रुके हुए कार्य बनेगे, विवाह में जल्दबाज़ी न करे, स्वास्थय पर ध्यान दे, वायु-विकार या घुटनों व पीठ की समस्या उत्तपन हो सकती है, धोके से बचे, संतान की और से चिंतित, धार्मिक यात्रा कर सकते है तथा धीरे-धीरे सभी कार्य बनेगे |
वृषभ राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, व्यापार द्वारा धन उपार्जन कर सकते है, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, मानसम्मान की चिंता, हवाई यात्रा या विदेश यात्रा के प्रसंग, लाभ की चिंता तथा धीरे-धीरे सभी कार्य बनेगे |
मिथुन राशि वाले फिजूलकी चिंता से बचे, मानसम्मान पर ध्यान दे, सोच-विचार खर्च करने वाले होंगे, जीवन साथी के साथ वाद-विवाद से बचे, व्यापार वर्ग के लिए अनुकूल रहेगा तथा धीरे-धीरे सारे कार्ये बनेगे |
कर्क राशि वालों का मन थोड़ा अशांत रहेगा, हवाई यात्रा के योग, लाभ की चिंता, भूमि-वाहन आदि का सुख, नोकरी द्वारा धन उपार्जन कर सकते है, संतान प्राप्ति में बाधा, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा परंतु नेत्रो में कष्ट आदि हो सकता है |
सिंह राशि वाले स्वास्थय पर थोड़ा ध्यान दे, धोके से बचें, मानसम्मान मिलेगा, रुक-रुक कर कार्य बनेगा, अच्छी व नेक संतान प्राप्त होगी, संतान की और से भाग्यशाली रहेगे, धार्मिक यात्रा के योग, स्व्यम पर गर्व होगा तथा भूमि-वाहन आदि का सुख मिलेगा |
कन्या राशि वाले स्वास्थय पर ध्यान दे, पाचन-क्रिया की गड़बड़ी, गैस, अपज आदि से परेशान हो सकता है, नोकरी वालों को धोका मिल सकता है, मानसम्मान में व्रद्धि होगी, अपने कुल व मित्रो में श्रेष्ठ रहेगे, भूमि-वाहन आदि का सुख, निम्न वर्ग के लोगो से सम्मान तथा जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे |
तुला राशि वाले सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओ के शोकीन, अपने कुल व मित्रो में श्रेष्ठ रहेगे, मानसम्मान व पराक्रम में व्रद्धि होगी, शत्रुओ को परास्त करने वाले होंगे, ये अत्यंत मेहनती रहेंगे, भूमि-वाहन आदि का सुख तथा स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा |
वृश्चिक राशि वालों के लिए धन आएगा परंतु रुकेगा नहीं, निम्न वर्गो के लोगो से सम्मान, यात्रा के योग, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे तथा संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे |
धनु राशि वालों को स्वयं पर अहम होगा, भूमि-वाहन आदि का सुख मिलेगा, उच्च शिक्षा के योग, संतान की और से संतुष्ट, संपति मिलने के योग, स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा तथा हर प्रकार से अनुकूल रहेगा |
मकर राशि वालों को शारीरिक कष्ट, भुजाओ व कंधो में दर्द, विदेश यात्रा के प्रसंग, सुख-साधन आदि की प्राप्ति होगी, फिजूल के खर्चे से बचे, संतान सुख में बाधा, व्यापार वर्ग के लिए प्राय: अनुकूल रहेगा, सोच-विचार बोले अन्यथा कोई कम बिगड़ सकता है |
कुम्भ राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, लाभ के योग, परिवार का सुख व उनसे लाभ, लंबी यात्रा के योग, व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा, किसी भी प्रकार के निर्णय में जल्दबाज़ी न करे तथा नेत्रो में कष्ट |
मीन राशि वालों को शारीरिक कष्ट, हड्डियों व जोड़ो में दर्द आदि हो सकता है, व्यापार वर्ग के लिए शुभ रहेगा, नए कार्ये बनेगे, धन की स्थिति मजबूत बनेगी, भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा, फिजूल की यात्रा से बचे, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे तथा धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी |