Mobile : +91 9045033674, +91 9810780025

E-mail : info@aapaurbhavishay.com

फरवरी मास का राशिफल – 2019

13
Feb

मेष राशि वाले अत्यंत मेहनती होंगे, धन की स्थिति प्राय: ठीक रहेगी, बहनों के स्वास्थय पर ध्यान दे, छोटी-छोटी बातों पर मन परेशान हो जाता होगा, संतान प्राप्ति के योग, मूत्राशय व गुप्तांग से संबन्धित पीड़ा हो सकती है, भाग्य में उतार-चड़ाव तथा धीरे-धीरे लाभ की स्थिति बनेगी |

वृषभ राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, अच्छी व नेक संतान होगी, धन प्राप्ति में बाधा, मानसम्मान को लेकर चिंतित, मन प्रबल रहेगा, माता का सुख, सोच-समझकर खर्च करने वाले, गर्भपात की संभावना, लाभ की स्थिति बनेगी तथा स्थान परिवर्तन से बचे |

मिथुन राशि वाले क्रोध न करे, विवेक से काम ले, धन प्राप्ति के योग परंतु प्रयास में कमी न छोड़े, धन को लेकर मन असंतुष्ट रहेगा, तीर्थ यात्रा के प्रसंग, ऐश्वर्य की वस्तुओ पर खर्च करने वाले, खर्चे में कमी न आएगी, लाभ की चिंता, नोकरी वर्ग के लिए शुभ रहेगा तथा सरकारी कार्य बनेगे |

कर्क राशि वाले शराब, तंबाकू आदि से बचे, चोरी की संभावना, नेत्रो में पीड़ा, जीवन साथी के स्वास्थय पर ध्यान दे, भूमि-वाहन आदि का सुख, संतान का सुख प्राप्त होगा, भाग्यशाली, शत्रु परेशान कर सकते है, कानों, कंधो, भुजाओ में पीड़ा तथा वायु-विकर से संबन्धित परेशानी हो सकती है |

सिंह राशि वालों के सिर में पीड़ा, लाभ की चिंता, कर्म की हानि होगी, भाग्य में उतार-चड़ाव, भूमि-वाहन आदि के सुख में कमी, संतान सुख प्राप्त होगा, फिजूल के वाद-विवाद से बचे, स्वास्थय प्राय: अनुकूल रहेगा, कर्जे से मुक्ति तथा शारीरिक कष्ट की संभावना |

कन्या राशि तीव्र बुद्धि वाले, निर्णय लेने में चतुर, संतान के स्वास्थय पर ध्यान दे, सरकारी कार्यो में बाधा आएगी, भाग्योदय विवाह के बाद होगा, संतान सुख में बाधा, जीवन साथी का सुख मिलेगा, विवाह के योग, नेत्रो में कष्ट, प्रेम-प्रसंग की संभावना तथा लाभ की स्थिति बनेगी |

तुला राशि वालों को मूत्राशय व गुर्दे से संबंधित पीड़ा, शिक्षा में बाधा, नोकरी द्वारा धन उपार्जन, लंबी यात्रा, अस्पताल जाने ली संभावना, कर्जे आदि से बचे, माता के सुख में कमी तथा मेहनत के अनुरूप लाभ न मिलेगा |

वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थय प्राय: ठीक रहेगा, धन की स्थिति ठीक रहेगी, मित्रो व सहयोगी की सहायता मिल सकती है, मेहनत में कमी न छोड़े, प्रेम-विवाह की संभावना तथा रुक-रुक कर कार्य बनेगे |

धनु राशि वालों को भूमि-वाहन आदि का सुख, अपने बाहुबल से सब कुछ अर्जित करने वाले, कर्म प्रधान, बुद्धिमता से कार्ये करने वाले, आस्था में रुचि कम लेते होंगे तथा बाधाओ के बाद राज्य संबंधित कार्य बनने की संभावना |

मकर राशि वालों को शारीरिक कष्ट, आतों से संबंधित बीमारी, धन आएगा परंतु रुकेगा नहीं, लंबी यात्रा के प्रसंग, विवेक से काम ले, वायु-विकार से संबंधित पीड़ा, भाग्य का समर्थन मिलेगा, अहम से बचे, वाद-विवाद से बचे अन्यथा जेल जाने की संभावना |

कुम्भ राशि वाले अत्यंत मेहनती, व्य्य की हानि, जीवन साथी से साथ अनबन से बचे, विचारो में अंतर के कारण मतभेद की संभावना, धन की स्थिति प्राय: अनुकूल रहेगी परंतु लाभ की चिंता, मानसम्मान पर ध्यान दे, सुख की चिंता तथा ख़ासी-जुखाम आदि से पीड़ित |

मीन राशि वालों को भाग्य का मिला-जुला फल मिलेगा, व्यापारी वर्ग के लिए शुभ रहेगा परंतु लाभ की चिंता, मानसम्मान मिलेगा, संतान सुख में कमी, कुछ जिददी स्वभाव के होगे, शिक्षा में रुचि कम होगी तथा भवन-निर्माण के योग |

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *