₹170.00
नीलम कुरूण्ड परिवार का रत्न है। विश्ज्ञुद्ध एल्यूमीनियम आॅक्साइड अत्यधिक ताप एवं दाब से भूगर्भ में सुन्दर व चमकीले रत्नों के रूप में क्रिस्टल रूप धारण कर लेता है। अन्य तत्व मुख्यतः लौह व क्रोमियम इसके रंगों के लिए जिम्मेदार हैं। यह हीरे को छोडकर अन्य सभी रत्नों से ज्यादा कठोर है। एक अच्छे नीलम में आकर्षक एवं समान रूप से फैला रंग, पारदर्शिता, चमक तथा सही आकारा होना चाहिए। इस रत्न की दुर्लभ प्रजाति को ‘महानीला’ के नाम से जाना जाता है। नीलम से पारगम्य होने वाला वायवीय रंग बैंगनी है। नीला रंग कुछ संवेग, जैसे सहानुभूति व सामंजस्य, मित्रता एवं वफादारी से जुडा हुआ है। नीलम का नीला रंग स्थायित्व व भरोसे से जडु ा ह।ै यह रत्न दसू रो ं की ईष्र्या से भी बचता है और इस प्रकार कुदृष्टि से दूर रखता है। नीला रंग कुछ संवेग, जैसे सहानुभूति व सामंजस्य, मित्रता एवं वफादारी से जुडा हुआ है। नीलम का नीला रंग स्थायित्व व भरोसे से जुडा है। यह रत्न दूसरों की ईष्र्या से भी बचाता है और इस प्रकार कुदृष्टि से दूर रखता है। यात्रा के दौरान यह खतरों से बचाता है तथा यह मानसिक अशांति एवं अनेक प्रकार की मानसिक बीमारियों को दूर करता है। इसकी उत्तम, चमकीली व गहरी नीली बर्मा में पाई जने वाली प्रजाति, आंखों को चैंधिया सकती है। यह सृजनात्मक अभिव्यक्ति, अन्र्तदृष्टि, एवं ध्यानप को प्रेरित करने हेतु जाना जाता है।
Reviews
There are no reviews yet.